Sexologist Logo
SEXOLOGIST
Dr.Anil Gaikwad

Doctor call

Female Sexual Problems Treatments

Breast enlargement - ब्रेस्ट साइज

Female Sexual Problem

क्या कुछ दिनों से आपको आपके ब्रेस्ट के आकार (Enlargement of breast) में फर्क नजर आ रहा है? जो भी ब्रा पहनती हैं वह ठीक से फिट नहीं हो रहा या टाइट हो रहा है। ब्रा पहने रहने या बिना ब्रा के दर्द होता है, तो सावधान हो जाएं। ब्रेस्ट के आकार या फिर किसी भी तरह के दर्द को नजरअंदाज करना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। कई बार बढ़ती उम्र और बढ़ते वजन के कारण भी ब्रेस्ट में फैट जमा होने लगता है। लेकिन इसके अलावा भी कई ऐसी वजहें होती हैं, जो ब्रेस्ट साइज (Increasing breast size) के बढ़ने का कारण बन सकती हैं।

महिलाओं को अपने ब्रेस्ट की सेहत को लेकर सतर्क रहना चाहिए। अक्टूबर महीना इसलिए महिलाओं को ब्रेस्ट से संबंधित रोगों, समस्याओं, लक्षणों, उपचार, जांच के प्रति जागरूर करने के लिए ”ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस मंथ” (Breast Cancer Awareness Month) के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। जानें, उन कारणों के बारे में जिनसे आपके ब्रेस्ट में अचानक बदलाव (Breast Enlargement) नजर आ सकता है…

Dyspareunia (Painful Intercourse) - डिस्‍पेरूनिआ के कारण

प्रेग्नेंसी में बढ़ने लगता है ब्रेस्ट
प्रेग्नेंसी में महिलाओं का वजन तो बढ़ता ही है साथ ही ब्रेस्ट का आकार (Increasing breast size during pregnancy) भी बढ़ जाता है। ऐसा हार्मोंस के कारण होता है। कुछ ऐसे हार्मोन होते हैं, जो ब्रेस्ट के ऊत्तकों में रक्त का संचार काफी तेजी से करते हैं, जिसके कारण ब्रेस्ट का आकार बढ़ने लगता है।

ब्रेस्ट डिजीज
फाइब्रोसिस्टिक ब्रेस्ट डिजीज, बेनाइन ब्रेस्ट ट्यूमर्स, ब्रेस्ट कैंसर, ब्रेस्ट इंफेक्शन, ब्रेस्ट सिस्ट, ब्रेस्ट कैंसर आदि रोग (breast size increases with breast diseases) होने के कारण भी स्तनों का आकार बदलने लगता है। ब्रेस्ट कैंसर होने पर भी स्तनों में दर्द, गांठ और साइज में अचानक परिवर्तन नजर आने लगता है। कई बार तो ब्रेस्ट कैंसर होने का पता काफी दिनों बाद चलता है। एक अध्ययन में यह बात भी सामने आई है कि जिनका ब्रेस्ट काफी बड़ा होता है, उनमें ब्रेस्ट कैंसर के होने का खतरा अधिक होता है।

पीरियड्स के दौरान
पीरियड्स के समय भी ब्रेस्ट में दर्द और आकार में थोड़ा बहुत बदलाव नजर आता है। पीरियड्स और ओव्यूलेशन के बाद शरीर में प्रोजेस्टेरोन और एस्ट्रोजन लेवल बढ़ जाने से है, ब्रेस्ट साइज में परिवर्तन देखने को मिलते हैं। पीरियड्स के दौरान कई महिलाओं को ब्रेस्ट में काफी तकलीफ होने लगती है।

गर्भनिरोधक गोलियों के सेवन से भी बढ़ता है आकार
यदि आप लगातार गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन करती हैं, तो इसका भी साइड एफेक्ट आपके ब्रेस्ट पर पड़ सकता है। इससे स्तनों का आकार बढ़ने लगता है। कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स खाने से शरीर में एस्ट्रोजन का निर्माण अधिक होने लगता है। इस बढ़े हुए हार्मोन के कारण ब्रेस्ट का साइज भी प्रभावित होता है।

Treatments Of Breast enlargement - ब्रेस्ट साइज

यदि आप के ब्रेस्ट मई किसी भी तरह का दर्द है या फिर इसकी साइज बढ़ाने के लिए आज ही सूरत के स्पेशलिस्ट सेक्सोलॉजिस्ट डॉ.अनिल गायकवाड़ से कॉन्टेक्ट करे। ब्रेस्ट के आकार को बढ़ाने के लिए आजकल काफी सारे विज्ञापन चल रहे है। जो दावा भी करते है की ब्रेस्ट के आकार बढ़ाने मई मदद करेंगे। लेकिन वैसी दवाये वाली कंपनी के पास कोई प्रमुख्य कारण नहीं है। डॉ.अनिल गायकवाड़ के अनुसार किसी भी बाहरी दवा का इस्तमाल करने से पहले सेक्सोलॉजिस्ट की सलाह जरूर ले।