Male Sexual Problems Treatments
Masturbation Addiction ( हस्तमैथुन की लत )
मास्टरबेशन की लत लग जाने पर किसी भी काम पर ध्यान देने में दिक्कत होने लगेगी। आपकी बॉडी बार-बार आपको मास्टरबेट करने के लिए रिऐक्ट करेगी, जिससे जब तक आप बॉडी टेंशन रिलीज नहीं करेंगे तब तक काम नहीं कर पाएंगे। मास्टरबेट करने के लिए आपको वर्क बीच में छोड़ना पड़ेगा, जो परफॉर्मेंस पर असर डालेगा।
मास्टरबेशन सेक्स की तरह ही हेल्थ के लिए फायदेमंद बताया जाता है। लेकिन, कई स्टडीज़ में बताया गया कि मास्टरबेट करने से तनाव और एंग्जायटी से आराम मिलता है और प्रोस्टेट कैंसर का खतरा भी कम होता है। इसी तरह इम्यूनिटी बढ़ाने और आरामदायक नींद दिलाने में भी मदद करती है मास्टबेशन प्रैक्टिस। हालांकि, सेहत से जुड़े इन फायदों को दरकिनार नहीं किया जा सकता। लेकिन, कई बार लोगों और खासकर, पुरुषों को मास्टरबेशन करने की लत लग जाती है। इस तरह के एडिक्शन से फायदों की बजाय नुकसान अधिक होने लगता है।
कई बार लोगों को अपनी इस लत से एक नॉर्मल ज़िंदगी जीना और अपनी शादीशुदा ज़िंदगी को बचा पाने में भी मुश्किलें आती हैं। इसीलिए, यह ज़रूरी है कि आप समय पर इस बात को समझ सकें कि, कहीं आपको मास्टरबेशन की लत तो नहीं है? इन संकेतों से समझें कि आप हैं मास्टरबेशन एडिक्ट (Masturbation Addiction Symptoms)
आपको सेक्स में रूचि नहीं: क्योंकि, आपको मास्टरबेशन से ज़्यादा संतुष्टि मिलती है और आप उसे ही बेहतर मानते हैं।
दिन में कई बार करते हैं मास्टरबेट: कई लोगों को दिन में कई बार मास्टरबेट करने की आदत होती है। ऐसा ना कर पाने की स्थिति में उन्हें गुस्सा और चिड़चिड़ापन महसूस होता है।
फोकस की कमी: जिन लोगों को मास्टरबेशन की लत होती है उन्हें कई बार ऐसा ना कर पाने के कारण काम पर फोकस करने में परेशानी होती है। ऐसे लोग अक्सर, ऑफिस के टॉयलेट में भी मास्टरबेट करने से नहीं हिचकते।
आपको कई बार चोट लग चुकी है: ज़ाहिर है किसी भी चीज़ की अति नुकसानदाक होती है। ऐसे में जो लोग बहुत अधिक मास्टरबेट करते हैं उनको भी जेनिटल्स या पेनिस में कई बार चोट लगने या घाव होने जैसी परेशानियां भी होती हैं। अगर, आपके साथ भी ऐसा होता है तो आप एक मास्टरबेशन एडिक्ट हैं।
खुद पर नहीं रहा कंट्रोल: कई कोशिशों के बाद भी आप अपनी इस आदत को कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं। शादीशुदा होने और सेक्सुअली एक्टिव होने के बाद भी अगर आपके लिए रोज़ाना मास्टरबेशन करना ज़रूरी है। तो, आपको एडिक्शन हो चुका है।
हस्तमैथुन की लत का इलाज
Masturbation की addiction से होने वाले तनाव से बचने के लिए यह पहला सकारात्मक कदम है आपके नजदीकी सेक्सोलॉजिस्ट डॉक्टर की सलाह ले। ये कोई बुरी चीज़ नहीं है जिसको लेके आपको मन मई किसी भी प्रकार की धूणा रखनी चाहिए। सूरत के स्पेशलिस्ट सेक्सोलॉजिस्ट डॉ.अनिल गायकवाड़ आपके हर समस्या का समाधान इजी करेंगे।